पानी की पाइप लाइन लिकेज होने से रोड बनी तालाब, ज़िम्मेवार मौन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

ब्यूरो , सीतापुर

जनपद सीतापुर की तहसील व कोतवाली महमूदाबाद के कस्बा रामकुंड चौराहे से अमीरगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर तहसील मुख्यालय के निकट लंबे अरसे से जलापूर्ति के लिए रोड के किनारे पाइप लाइन डाली गई थी और पाइप लाइन में लीकेज की समस्या उत्पन्न होने से  सड़क पर जलभराव हो गया है । जिससे जल भराव कि समस्या के समाधान के लिए आस-पड़ोस के लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से कई बार मांग की । लेकिन पालिका प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली । जिससे पाइप लाइन में लीकेज की समस्या के बाद रोड पर  जलभराव हो जाने से परेशान होकर मो. नईम,  मो. दानिश, अशफाक हुसैन आदि  लोगो ने नगर पालिका के विकास को आईना दिखाने के लिए लीकेज वाले स्थान पर एक बोर्ड लगा कर नपा को आईना दिखाने का कार्य किया और बोर्ड पर लिखा है ' ठहरिये यही है महमूदाबाद नगर पालिका का विकास'  और आसपास के दुकानदारों ने बताया कि लीकेज की समस्या से लगातार मुख्यमार्ग पर ऐसे ही जलभराव बना रहता है । जिससे निकलने वाले वाहनों से गंदा पानी उनकी दुकानों तक पहुंच जाता है और कभी -कभी वाहनों के निकलने से ग्राहकों पर भी गंदा पानी भी गिरता जिससे राहगीरो के  कपड़े गंदे हो जाते हैं और नागरिकों के साथ आसपास के  दुकानदारों ने लीकेज पाइप की समस्या का समाधान  किए  जाने की मांग नगर पालिका से की है । जिससे रोड पर निकलने  वाले राहगीरो सहित दुकानदारो कि भी उपरोक्त समस्या का समाधान हो जाये ।