जीत के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मिलकर प्रमोद व मोना ने जताया आभार, जगह-जगह हुआ शानदार स्वागत
लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुर खास की नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी का चुनाव परिणाम के दूसरे दिन शुक्रवार को भी जीत की खुशी मे जगह जगह जोरदार स्वागत दिखा। स्थानीय कैम्प कार्यालय पर दोपहर जैसे ही प्रमोद तिवारी के साथ तीसरी बार विधायक चुनीं गयी आराधना मिश्रा मोना यहां पहुंची भारी तादात मे जुटे कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उन्हें फूल व मालाओं से लाद दिया। कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना ने रामपुर खास के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं को विधानसभा के चुनाव मे रामपुर खास का नाम स्वर्णिम अक्षरों मे अंकित कराने के लिए आभार जताया। प्रमोद तिवारी ने कहा कि आराधना मिश्रा मोना की एक ही निर्वाचन क्षेत्र से, एक ही चुनाव चिन्ह से लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाकर लोकतंत्र के इतिहास मे अप्रतिम जनादेश का भी उदाहरण प्रस्तुत किया है। वहीं प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास का यह परिणाम इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है कि क्षेत्र की महान जनता ने इक्यावन प्रतिशत मत आराधना मिश्रा मोना के पक्ष मे दिया है। उन्होनें कहा कि यह बहुमत क्षेत्र मे विकास तथा शांति व अमन चैन मे विश्वास रखते हुए जनता ने विरोधियों को करारा जबाब भी दिया है। नव निर्वाचित विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि जिस तरह से चुनाव के दिन भी सत्ता के अहंकार मे पड़ोसी जिले रायबरेली की सीमा पर लाठी डंडे सहित अवांछित विरोधियों को प्रशासन द्वारा पकड़ा गया और भय तथा धमकाने का माहौल बनाने का प्रयास करते हुए सत्ता का प्रभाव जमाने की असफल कोशिश की गयी ऐसे मे भी रामपुर खास की जनता ने शांतिपूर्वक उन्हें इतना विशाल बहुमत देकर अहंकार मे डूबे हुए लोगों को जबाब दिया है। विधायक मोना ने कहा कि प्रदेश मे विधानसभा के चार सौ तीन सीटों मे कांग्रेस को दो सीटें मिली। ऐसे मे यहां की जनता ने यह भी मजबूत संदेश दिया है कि सत्ता विरोधी लहर होने के बावजूद भी भाजपा दो बार लगातार रामपुर खास से पराजय का सामना कर रही है। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित भाजपा की पूरी फौज रामपुर खास मे भेज दी गयी। इसके बावजूद भी प्रमोद तिवारी के सेवा आश्रम की चमक लिए रामपुर खास की जनता ने विकास व अमन की मजबूती का पैगाम दिया। वहीं प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव एवं मतगणना कराये जाने के लिए जिला प्रशासन, अधिकारियों व मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग के लिए आभार भी जताया है। विधायक मोना के पति अम्बिका मिश्र तथा छोटी बहन डा. विजयश्री सोना को भी जीत मे योगदान देने वाले समर्थकों के प्रति धन्यवाद प्रदर्शित करते देखा गया। कार्यक्रम का संयोजन ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज व चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा संचालन सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू ने किया। इसके पूर्व पैतृक आवास संग्रामगढ़, नरई मोड, रामपुर बावली, बेलहा, खजुरी, वर्मा नगर, रायपुर तियांई, रानीगंज कैथौला तथा अगई मोड़ पर भी हाइवे के किनारे जुटे हजारों कार्यकर्ताओं व समर्थकों तथा महिलाओं ने आराधना मिश्रा मोना का जोरदार स्वागत किया। समर्थक गाजे बाजे के साथ दोनों नेताओं पर पुष्पवर्षा करते दिखे। वहीं शुक्रवार को जीत के जश्न मे समर्थकों व कार्यकर्ताओं को अबीर व गुलाल उड़ाते होली की खुशनुमा रंगत मे भी देखा गया।