टीवी के सबसे पसंदीदा शो में से एक है द कपिल शर्मा शो। वहीं अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेडियन कपिल शर्मा के इस शो के जज रह चुके हैं। खास बात अर्चना हो या सिद्धू दोनों ही जज की कुर्सी पर बैठकर श्द कपिल शर्मा शो में चार चांद लगा देते हैं। एक तरफ सिद्धू और कपिल का साथ सालों पुराना है तो वहीं अर्चना भी कपिल के करियर का अहम हिस्सा रही हैं। पर जब से अर्चना ने कपिल के शो में जज की कुर्सी पाई है तभी से शो के कॉमेडियन और फैंस उन्हें सिद्धू के नाम से छेड़ते दिख जाते हैं।
वहीं अब पंजाब चुनाव 2022 के नतीजे देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नवजोत सिद्धू जल्द शो पर वापसी कर सकते है। ऐसा हम नहीं बल्कि ट्विटर यूजर्स की जनता इस बात इस बात को कहती दिख रही है। दरअसल, सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री बनने का सपना देखा था। अपने इसी ख्वाब को पूरा करने के लिए शायद वो पंजाब के विधानसभा चुनाव 2022 में खड़े भी हुए। हालांकि, आज रिज्लट आने के बाद सिद्धू के सपने चकनाचूर हो गए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है।
केजरीवाल की पार्टी ने सीएम चन्नी, कैप्टेन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह संग नवजोत सिंह सिद्धू को तगड़ा झटका दिया है। ऐसे में अब सिद्धू और अर्चना पर जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया की जनता का कहना है कि अर्चना पूरन सिंह के लिए यह मुश्किल और परेशानी का दौर है। क्योंकि अब उनके हाथ से कपिल शर्मा शो की कुर्सी छिनने वाली है। यूजर्स का कहना है कि सिद्धू चुनाव हारने के बाद द कपिल शर्मा शो में वापसी करेंगे। क्योंकि उनका चुनावी करियर खत्म हो गया है।गौरतलब है, नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो के जज रह चुके हैं। सिद्धू अपनी शायरी और ठहाके वाली हंसी के लिए खूब जाने जाते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही कपिल के शो से किनारा कर लिया था और उनकी जगह शो में अर्चना पूरन सिंह कि एंट्री हुई थी।