सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बेहद खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जी हां, शाहरुख ने अपनी मचअवेटेड फिल्म पठान की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, शाहरुख की फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। शाहरुख खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा कर फैंस को पठान फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करके बड़ी खुशखबरी दी है। इस बीच उन्होंने लिखा- मुझे पता है कि ये लेट है। लेकिन तारीख याद रखें। पठान का टाइम शुरू हो रहा है। 25 जनवरी 2023 को आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं।
इसके साथ ही एक्टर ने अपनी इस पोस्ट में यह भी बताया है कि उनकी फिल्म पठान हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी। अब फैंस के लिए भला इससे बड़ी गुड न्यूज क्या हो सकती है। इसके साथ ही किंग खान ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करने के साथ फिल्म की कुछ झलक भी फैंस के साथ साझा की है। खास बात कुछ ही मिनटों में शाहरुख की पठान फिल्म के वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। आने तो बनते भी हैं, आखिर 5 साल के लंबे समय के बाद फैंस के दिलों की जान शाहरुख खान की फिल्मी पर्दे पर वापसी हो रही है। वैसे अपनी नई फिल्म पठान से शाहरुख खान कितनी जबरदस्त वापसी कर रहे हैं, इस बात का अंदाजा आप उनके खास लुक से लगा सकते हैं।
लंबे बाल, फिट बॉडी और दाढ़ी उनके लुक को और ज्यादा स्टनिंग बना रही हैं। यही नहीं इस लुक में एक्टर काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहे हैं। हालांकि, शाहरुख का लुक बिल्कुल साफ तो नहीं दिखाया, लेकिन धुंधलेपन में भी शाहरुख की चमक और उनका ऑरा फैंस को दीवाना करने के लिए काफी है। बताते चले, शाहरुख खान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान की टक्कर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष से होती दिखाई देगी। इन दोनों ही सितारों की फिल्मों की रिलीज डेट एक दूसरे के काफी करीब हैं। प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी, जबकि शाहरुख 25 जनवरी 2023 को अपनी फिल्म लेकर सिनेमाघरों में उतरेंगे। वैसे प्रभास और शाहरुख की टक्कर वाकई दिलचस्प होने वाली है।