मनोबल टूटने नहीं देंगे

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

मनोबल हम टूटने नहीं देंगे

निरंतर कर्म करते रहेंगे।

अपने सपने पूरे करने को

बाधाओं से लड़ते रहेंगे।

मनोबल हम टूटने नहीं देंगे

राह में बाधा बहुत मिलेगी।

ऊंची नीची राह मिलेगी

हंसकर  हम चलते रहेंगे।

मनोबल हम टूटने नहीं देंगे

हर स्थिति में रख हौसला

संघर्षों की भट्टी में तप

कर्म पथ पर बढ़ते रहेंगे।

मनोबल हम टूटने नहीं देंगे

लक्ष्य जब तक नहीं मिलेंगा

लक्ष्य पर निगाहें टिकाए रहेंगे

आगे आगे बढ़ते रहेंगे

मनोबल हम टूटने नहीं देंगे

इच्छा मेरी है प्रबल

मंजिल अपनी पाकर ही

ब तो मेरे  कदम रूकेंगे।

मंजिल तो मुझे मिल कर रहेगी

मंजिल का रखकर तुम ध्यान

आगे आगे बढ़ते जाओ

सफलता तेरे कदम है चूमे

आगे आगे बढ़ते जाओ।।

         रचनाकार ✍️

       मधु अरोरा