व्यापारी संवाद कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन।

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

अतरौलिया आजमगढ । अतरौलिया नगर के थाना रोड स्थित आर्य शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल अतरौलिया में व्यापारी सम्मेलन एवं व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसके मुख्य अथिति भारत सरकार के गृह,रक्षा एवं वित्त मंत्रालय में सलाहकार रहे,वर्तमान में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड मनीष कुमार गुप्ता  रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भाजपा अतरौलिया सुनील पांडेय व संचालन मंडल कोषाध्यक्ष रिंकू मोदनवाल ने किया।सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक के रूप में बजरंग दल के जिला संयोजक वैभव चौरसिया ने मुख्य अथिति को भगवा अंगवस्त्र व रामदरबार का चित्र भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष भाजपा लालगंज चंद्रजीत तिवारी,पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी नगर पंचायत अतरौलिया दिनेश मद्धेशिया व अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

मुख्य अथिति मनीष कुमार गुप्ता जी ने कहा की वर्तमान सरकार ने व्यापारियों के हितों की रक्षा व उनके समस्याओं के निराकरण एवं व्यापारी उत्थान हेतु व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया है।वर्तमान सरकार में व्यापारी समाज स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है,सरकार व्यापारियों के प्रति कटिबद्ध है।व्यापारी समाज हमेशा से राष्ट के प्रगति की रीढ़ रहा है तथा जब भी समाज को सहयोग की आवश्यकता रही है व्यापारी समाज ने सहयोग किया है।कार्यक्रम संयोजक वैभव चौरसिया ने कहा कि व्यापारी समाज सदैव राष्ट्रवादी समाज रहा है,समाज में आने वाली हर आपदा विपदा में व्यापारी समाज ने मुक्त कंठ से सहायता व सेवा की है।व्यापारी समाज राष्टवादी व हिंदुत्वनिष्ठ विचारधारा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को आतुर है।

इस दौरान प्रखंड मंत्री विहिप ओंकार मिश्र,रमेश सिंह रामू,संतराम निषाद,सभासद रामरतन मोदनवाल व गुड्डू गुप्ता,जयप्रकाश जायसवाल,विक्की मद्धेशिया,सियाराम गुप्ता,शिवकुमार अग्रहरी,उमेश जायसवाल,रम्मन मद्धेशिया,महेंद्र अग्रहरी,शंकर मद्धेशिया,भुलई कसौधन,गप्पू मद्धेशिया,विनोद गुप्ता,मनीष सेठ,प्रखर कसेरा पवन सोनी,विकास अग्रहरी,प्रदीप गुप्ता,राजेश गुप्ता,छोटेलाल,शशांक,अवधलाल,राहुल,उत्कर्ष,प्रेमनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।