आजमगढ़ : अन्याय, शोषण ,भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष रत व समाज सेवा को समर्पित भारत रक्षा दल के साथ अब वरिष्ठ लोग भी जुड़ते जा रहे हैं, इसी क्रम में आज बदरका निवासी श्रीनाथ सिंह पटेल ने भारत रक्षा दल की सदस्यता ग्रहण करके संरक्षक मंडल का सदस्य बनकर संगठन द्वारा राजघाट पर बन वाये जा रहे गैस आधारित शवदाह मशीन के लिए एक लाख रुपए का योगदान दिया।
संगठन के कार्यालय पर उपस्थित पदाधिकारियों के समक्ष श्रीनाथ सिंह पटेल ने कहा कि मैं भारत रक्षा दल के कार्यों और कार्यकर्ताओं से काफी प्रभावित हुआ फिर मैं अपने आप को रोक नहीं पाया और आज से भारत रक्षा दल में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है ,संगठन के साथ कार्य करते हुए मैं भी एक घंटा राष्ट्र को, एक मुट्ठी समाज को" जो संगठन का मूल मंत्र है को चरितार्थ करूंगा, संगठन को जहां भी और जिस तरह की भी जरूरत होगी मैं हर तरह से तैयार मिलूंगा हम सब लोग मिलकर इसे बहुत मजबूत और बड़ा आकार देने में निश्चित ही सफल होंगे।
आगे उन्होंने कहा की जो लोग भी वास्तव में समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं मै सभी से अपील करता हूं सब लोग आएं,कुछ अच्छा और बड़ा किया जाए। राजेश अस्थाना, सुनील वर्मा,उमेश सिंह ,रवि प्रकाश अमित कुमार गुप्ता ,राजन अस्थाना,धनंजय,,द्वारकाधीश पांडेय,दिनेश राय,अतुल श्रीवास्तव,अरुण सिंह,दुर्गेश श्रीवास्तव,धर्मवीर,जैनेन्द्र चौहान, कमलाकांत बरनवाल,प्रवीण कुमार, आलोक शर्मा,हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।