सहारनपुर। लेबर कॉलोनी स्थित श्री राम धर्मशाला में आज युवा पाल समाज सेवा एवं उत्थान समिति द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन संजू पाल के नेतृत्व में किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष जोगिंद्र पाल पर्वतारोही को चुना गया तथा अहिल्याबाई होलकर जयंती की तैयारी में सबसे जुटने की अपील की और भव्य रूप से उसको मनाने की बात कही जिसमें सैकड़ों समाज के लोगों ने हिस्सा लिया और समाज को बढ़ाने को लेकर बैठक में चर्चा की गई कार्यक्रम मुख्य रूप से पप्पू पाल,ओपन पाल, शक्ति पाल,मेनपाल,करण पाल, भूषण पाल,महेश पाल,हरिओम पाल आदि लोग मौजूद रहे।
युवा पाल समाज उत्थान समिति की बैठक आयोजित
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क