सहारनपुर। अम्बेडकर स्टेडियम मे राष्ट्रीय जूनियर कुराश प्रतियोगिता का समापन रवि कपूर, अध्यक्ष (राष्ट्रीय कुराश महासंघ) व विक्रान्त कुमार सचिव उत्तर प्रदेश कुराश एसोसिएशन द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया । प्रतियोगिता में ओवर ऑल चौंपियन हरियाणा , रनरअप दिल्ली व सैकंड रनरअप पंजाब रहा । इस दौरान राष्ट्रीय तकनीकी सचिव राहुल व्यास, कोषाध्यक्ष शिवाजी सोलंके, राज्य उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, मोहित, किरण, तरुण, दिव्यांश, अगमद्वीप वर्मा, अरुण, देवेंद्र ,राजीव कश्यप ,सोमबीर ,राकेश, नीना, लाल धर्मेंद्र, रविकांत, अजीत पाल, राकेश सिंह, संजीव, अंतरिक्ष, दीपक, कानिश, विनीता, विधि आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय जूनियर कुराश प्रतियोगिता का विधिवत समापन
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क