दो बाइको की भिड़ंत में स्कूली छात्र घायल

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

सहारनपुर। बढते अतिक्रमण एवं सड़क पर बेतरतीब ढंग से सरपट दौड़ रहे वाहन व नौसिखिए वाहन चालकों के कारण लगातार  सड़क हादसे हो रहे हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार आज फिर से कस्बे के रेलवे रोड स्थित जनता इंटर कॉलेज की कक्षा ग्यारहवीं का छात्र विशाल पुत्र नैनसिंह निवासी सुनेहटी खरखड़ी स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत घर जानें हेतु बाईक संख्या यूके 08 यू 7844 पर सवार होकर सर्विस रोड से हाईवे पर पहुंचा तो पीछे तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर  मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। पीछे से आ रहे कस्बा निवासी सोनू सैनी ने स्कूली छात्रों की मदद से घायल छात्र को सीएचसी केंद्र पहुंचाया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक टक्कर मारने वाला बाइक सवार पड़ोसी गांव का ही निवासी बताया जा रहा है जिसकी बाइक संख्या यूपी 11 बीके 2480 है और वह टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।