ब्यूरो , सीतापुर
जनपद सीतापुर कि तहसील महमूदाबाद के थाना सदरपुर क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद में सुलह के लिए गए युवक की दबंगों ने गोडैचा चौराहे पर जमकर पिटाई कर दी। जिससे पीड़ित गुड्डू पुत्र सतीश निवासी लोनियन पुरवा मजरा चंदौली निवासी ने बताया है कि शादी करीब छह वर्ष पूर्व मीरा पुत्री सुखराज निवासी गौरा थाना रामपुर मथुरा के साथ हुई थी। और शादी के एक साल तक तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक चलता रहा । लेकिन उसके बाद दोनों में अनबन हो गयी। जिससे पति पत्नी में विवाद इतना बढ़ा कि वे एक दूसरे से अलग रहने लगे । और इसी के कारण मीरा ने अपने पति के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। जिसके सम्बन्ध में सदरपुर थानाक्षेत्र के गोडैचा चौराहे पर पति पत्नी के विवाद में गुरुवार की शाम फैसला कराने के लिए पहुंचे । और फैसले में बात होते-होते पत्नी सहित ससुराल वालों ने जमकर पीटना शुरू कर दिया। और करीब आधे घंटे तक गोडैचा चौराहे पर जमकर हंगामा भी हुआ । उपरोक्त मारपीट में गुड्डू (30) पुत्र सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। उपरोक्त मामले कि सूचना सदरपुर पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां में भर्ती कराकर उपरोक्त मामले की जांच पड़ताल शुरू की ।