ग्रामीणो की सूचना पर गोवंशों से लदे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

 गौ रक्षा कार्यकर्ताओ ने शीघ्र ही कार्यवाही की कर रहे मांग      

ब्यूरो , सीतापुर : सीतापुर जनपद के थाना संदना क्षेत्र के गंगोय गांव के निकट गोवंशों को लादते समय ग्रामीणों एवं पुलिस के पहुंचने पर बंजारे ट्रक सहित कई जानवर मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे प्रांत मंत्री गो रक्षा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से जल्द कार्यवाही किए जाने की मांग की । और प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है कि गंगोय गांव स्थित अशोक ब्रिक फील्ड के निकट सरांय नदी के किनारे बंजारों ने अपना डेरा डाल रखा था। तथा ग्रामीणों की मानें तो बंजारों के पास खुद की कुछ गायें भी थी। और कुछ दिन पहले यह लोग छुट्टा जानवरों को इकट्ठा कर रहे थे। 

तभी कुछ ग्रामीणो के द्वारा उनसे बात चीत कि गई थी । तो वो लोग ग्रामीणो को बताया कि सांड को अपने वहां ले जाकर उनसे पत्थर की ढुलाई का काम कराते हैं। जिससे ग्रामीणों ने सोचा कि उन्हें समस्या से मुक्ति मिल जाएगी । और बीती रात ग्रामीणों ने कुछ डीसीएम व एक ट्रकों की आवा जाही बंजारों के डेरे के पास देखी। तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही बंजारे अधिकांश जानवरों का लदान कर चुके थे। पकड़े जाने का भय देख वे मौके पर कई गोवंश व ट्रक छोड़कर फरार हो गए। और वही घटनास्थल पर पहुंचे प्रांत गो रक्षा मंत्री बच्चे बाजपेयी ने बताया कि प्रशासन शीघ्र ही कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।