राज शर्मा आनी (हिमाचल प्रदेश)
भारतीय संस्कृति एवं लोक कला ,लोक संगीत के संरक्षण में सभी लोग आगे आयें डॉ0 कर्म सिंह 'वसंतोत्सव -2022' में 'शंखनाद' विशिष्ट सम्मान से नवाजी गई गई 15 विभूतियां
नाहन , मीडिया, साहित्य, संस्कृति ,संगीत, कला, लेखन, रंगमंच के साथ साथ समाजसेवा में प्रदेश में अग्रणी शंखनाद सामाजिक संगठन ने आज नाहन में एक दिवसीय साहित्यिक समारोह का आयोजन किया। ज़िसमें प्रदेशभर से माने जाने साहित्यकार, लेखक, कला और रंगमंच से जुडी हस्तिया को सम्मानित किया गया, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रदेशभर से 15 विभूतियों को शंखनाद विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया ज़िनमें कला संस्कृति भाषा ,साहित्य ,पत्रकारिता ,लेखन और रंगमंच से जुडे प्रतिष्ठित लोग शामिल थे ,शंखनाद के निदेशक डॉ श्रीकांत और अध्यक्ष श्री नीरज गुप्ता के अनुसार राज्यस्तरीय इस समारोह में डॉ यशवंत सिंह परमार पीठ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष साहित्यकार ,लेखक और शिक्षाविद डॉ0 ओ.पी .शर्मा बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता भाषाविद ,साहित्यकार लेखक तथा सचिव हि प्र कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव डॉ0 कर्म सिंह ने की ,समारोह की खास बात यह है कि लोक संस्कृति के प्रहरी और लोक संस्कृति के संरक्षण में देश विदेश में प्रदेश को खूब सम्मान प्रदान करने वाले पदमश्री विभूषित श्री विद्या नन्द सरैक का नागरिक अभिनन्दन किया किया गया ,शंखनाद विशिष्ट सम्मान समारोह में पदमश्री विद्यानन्द सरैक ,प्रसिद्ध समाजसेवी और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की प्रदेश संयोजिका जीनत खान , शिक्षाविद ,साहित्यकार एवं डाईट नाहन के प्राचार्य श्री ऋषिपाल शर्मा ,प्रदेश के माने जाने साहित्यकार लेखक उपन्यासकार डॉ0 गंगा राम राजी विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल हुए इस अवसर पर सिरमौर के जाने माने लोक संगीत के कलाकारों में डॉ देवराज शर्मा सहित यंशिका ,इलमा अंसारी सं गराह,गात्तधार और नौहराधान ,चाढ़ना के युवा लोक गायकों ने अपनी अपनी सुरीली धुन में समारोह में चार चाँद लगाये ,राज्यस्तरीय इस भव्य समारोह में जिन विभूतियों को शंखनाद विशिष्ट सम्मान 2022 दिया गया उनमें लोक संस्कृति और साहित्य में पदमश्री विद्यानन्द सरैक ,साहित्य में सावित्री आजमी ,लोक संगीत में रूपेश्वरी शर्मा ,पहाड़ी साहित्य में वयोवृद्ध साहित्यकार हेतराम पहाड़िया , साहित्य कला संवाद के लिए युवा हस्ताक्षर हितेन्द्र शर्मा पत्रकारिता में हिमवंती मीडिया के संस्थापक अरविंद गोयल ,अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र अग्रवाल ,और दैनिक जागरण के पत्रकार राजन पुंडीर ,साहित्य लेखन में डॉ ईश्वर राही, दीपचन्द कौशल , कहानी लेखन और साहित्य में कृष्ण चन्द महादेविया ,रंगमंच निर्देशन में रजित सिंह कंवर , लेखन प्रकाशन में प्रसिद्ध लेखक ,साहित्यकार और अध्यात्मिक योग गुरू समाजसेवी माइंड योग केन्द्र जामना के संचालक ,संस्थापक पवन बख्शी ,कला में प्रसिद्ध चित्रकार घनश्याम कश्यप और युवा साहित्यकार गोविन्द गौरव शामिल हैं ,समारोह में नवोदित गायक एवं प्रसिद्ध संगीतकार भी अपनी प्रस्तुति भी और दूसरे सत्र में राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन हुआ ज़िसमे प्रदेशभर से 30 कवियों साहित्यकारों ने भाग लिया ,अपने संवोधन में मुख्यअतिथि शिक्षाविद डॉ0 ओ पी शर्मा ने सभी से अपनी संस्कृति ,लोक कला को बचाने का आहवान किया और कार्यक्रम अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव भाषाविद साहित्यकार डॉ कर्म सिंह ने सभी सम्मान प्राप्त विशिष्ट जनों ,कलाकारों ,कवियों की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति एवं लोक कला ,लोक संगीत के संरक्षण में सभी लोग आगे आयें तभी हमारी यह समृद्ध विरासत बचेगी और पल्लवित होगी । इस समारोह में अनेक शिक्षाविद ,विद्वान ,कलाकार , विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया ।