सन्डवा चंद्रिका । विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के छतरपुर शिवाला में आयोजित जनसभा में निर्दलीय प्रत्याशी संजय पांडेय ने कहा कि मेरे पिता के देहांत के बाद जो विकास कार्य रुक गया है उसे आगे बढ़ाने के लिए और आप लोगों की सेवा करने के लिए मैं चुनाव मैदान में हूं आप लोगों का आशीर्वाद व प्यार पाकर मैं अभी भूत हूं इतना सारा प्यार पाकर मैं और मेरा परिवार पूरे विश्वनाथ गंज का कर्जदार है उन्होने कहा की जीवन के अंतिम सांस तक मैं विश्वनाथगंज के लोगों की सेवा करता रहूंगा ।उन्होंने 27 तारीख को कैंची निशान पर बटन दबाकर विजय दिलाने की अपील की।
पूर्व एमएलसी आनंद भूषण सिंह बब्बू राजा ने कहा कि यह विश्वनाथगंज का बेटा है यह सहज सरल और विनम्र इसे अपना बहुमूल्य मत देकर भारी मतों से विजय दिलाने में मदद करें पूजा पांडेय ने कहा कि आप लोगों के आने के कारण हमारे पति निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में और उन्हें विजय दिलाने की जिम्मेदारी आप सभी की है। कार्यक्रम को उदय प्रताप सिंह राजकुमार यादव राजीव सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन एडवोकेट देवी प्रसाद मिश्र अध्यक्षता हरिनाम सिंह ने किया। घन श्याम मिश्र राम नयन वर्मा राम सजीवन वर्मा कमलेश सिंह अजीत सिंह तेज प्रताप सिंह ?राज कुमार सिंह, पिंटू सिंह ,आशीष तिवारी ,कमलाकांत मिश्रा? सुलोचना सिंह ,रंजना मिश्रा, एडवोकेट समीम भाई ,हरिनाम सिंह सुभाष पांडेय, पेंटल सिंह , बुद्धि सिंह राम कुमार सिंह राजीव सिंह मनीष सिंह अनिल सिंह सुरेश सिंह पवन पांडे ओमप्रकाश सिंह उदय राज तिवारी राज कुमार दुबे एडवोकेट सहित क्षेत्र के लोग मौजूद।