युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आओ कुछ उम्मीद लगाए,
उम्मीदों की कतारों पर
काम सभी हम करते जाएं।
मेहनत कर जो पूरी होंगी
जो चाहो तुम्हें तभी मिलेंगी।
माना मुश्किल बड़ी है राहे
हौसलों से आगे बढ़ना होगा।
उम्मीदों की सभी बातों को
हिम्मत से पूरा करना होगा।
मेहनतकश इन्सान सदा ही
आगे आगे बढ़ता जाए।
कभी गिरता कभी संभलता
उम्मीदों को पूरी करता जाए।
छल कपट भरा है जीवन
सही लोग भी मिलते हैं
गर बिगड़ी बात कभी तो
संभालने वाले भी मिलते हैं।
उम्मीदों की बातों पर
हमको खरा उतरना है
जीवन एक बार मिला है
ढंग से हमको जीना है।
क्यों करें तकरार किसी से
कुछ नहीं संग जाना है
उम्मीदों की इस दुनिया में
भाईचारा निभाना है।
धनवालों की इस दुनिया में
निर्धन को गले लगाना है
अपने देश को हम बदलें
अब यह कदम उठाना है।
उम्मीदें पूरी करने को
सबको आगे बढ़ाना है।
असंतोष भरा है मन में
लालची सा समाज हुआ
आपाधापी मची है घर घर
इसको थोड़ा कम करना है।
उम्मीदों की कतारों में खड़े
सबको यहां बदलना होगा।
मेहनत से हर इच्छा पूरी होती
लक्ष्य सामने रखना होगा
लक्ष्य पाने की खातिर
खरा हमें उतरना होगा
उम्मीदों की कतारों में
आगे हमको बढ़ना होगा।।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा