तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

करनैलगंज /गोंडा। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में चौरी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवकों में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला भेजा है। घटना गोंडा-लखनऊ मार्ग स्थित चौरी चौराहे के पास की है। सोमवार को दोपहर बाद कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम काशीपुर निवासी कुलदीप गोस्वामी 27 अपने रिस्तेदारी में ग्राम गोगिया गोसाई पुरवा गया था। जहां से राजबाबू गोस्वामी के साथ वह बाइक से वापस घर जा रहा था। अभी दोनों चौरी चौराहा पहुंचने ही वाले थे तभी काफी तेज गति से पहुंची कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सहित दोनों युवक सड़क पर गुरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया।