मथुरा। गोवर्धन विकासखंड के ग्राम पंचायत अहमल कला मे रास्तों की हालत बेहद खराब है। गांव में हर वक्त हर गली चौराहे पर पानी भरा रहता है। जिसे निकलने वाले बुजुर्ग बच्चे महिलाएं राहगीर बाइक सवार अक्सर गिरते रहते हैं। कई महिलाओं व पुरुषों के हाथ पैर भी टूट चुके हैं लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासनिक अधिकारियों और ग्राम प्रधान को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन ग्राम प्रधान के कान पर जूं तक नहीं रैगी है। प्रधान अपनी मनमानी कर रहा है। अहमल कला से पिलपिला नगरिया को जाने वाला मार्ग इतना खराब है कि एक लगभग 80 साल की बुजुर्ग माता गिर गई और आज बेहद दयनीय स्थिति में लगभग साल भर से ज्यादा से पड़ी हुई है जो न चल नहीं सकती है। ग्रामीणों ने परेशान होकर मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से गुहार लगाई है।
प्रधान की मनमानी से लोग परेशान
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क