पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना भरतकूप का वार्षिक निरीक्षण किया

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

चित्रकूट  : दिनांक 11.01.2022 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल द्वारा थाना भरतकूप का वार्षिक निरीक्षण किया गया।  इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा  थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, बंदीग्रह, बैरिक, मैस का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक भरतकूप को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा अपराध रजिस्टर, रजिस्टर नं0 08, ऑर्डर बुक न्यायालय, फ्लाईशीट, पुरस्कार घोषित रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर एवं एनसीआर रजिस्टर (नामवार व ग्रामवार) आदि अभिलेखों का अवलोकन किया । प्रभारी निरीक्षक भरतकूप को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक भरतकूप दुर्गेश प्रसाद गुप्ता एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।