मऊ जनपद के जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लवकुश विश्वकर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमती माला विश्वकर्मा स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र चौधरी आरपीएफ के एएसआई हरीनाथ प्रसाद व राजनाथ यादव ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रमदान कार्य शुभारंभ किया तथा युवा स्वयंसेवकों में उत्साह का संचार किया । कार्यक्रम के दौरान सभी प्लेटफार्म नंबर एक दो तीन चार तथा शिव मंदिर परिसर के आसपास साफ सफाई का कार्यक्रम करके आम यात्रियों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया । कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम के पंचदेव आसिफ अली हरिनारायण संजीव कनौजिया अर्चना गीतांजलि फौजिया सविता तथा नेहरू युवा केंद्र की ओर से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शालू राय सोनम मौर्या पंकज कुमार हरिप्रसाद मुरारी योगेश कुमार अक्षय कुमार नेहा गुप्ता आदि ने श्रमदान कार्य किया। महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा किए गए साफ सफाई कार्य का यात्रियों सहित रेलवे अधिकारियों ने सराहना किया । अमर शहीद चेतना संस्थान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ लवकुश विश्वकर्मा ने नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए दो गज दूरी मास्क है जरूरी का संदेश दिया । नेहरू युवा केंद्र मऊ के एपीए ओम प्रकाश मिश्र ने उपस्थित अधिकारियों स्वयंसेवकों तथा सफाई कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन अवनीश कुमार ने किया।
मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क तथा नेहरू युवा केंद्र मऊ के द्वारा महात्मा गांधी स्वच्छता एवं श्रमदान का कार्यक्रमहुआ संपन्न
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क