उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सचिव बने मौ.कलीम

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। उर्दू की उन्नति के लिए हर संभव कोशिश करने का संकल्प लेते हुए उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने मोहम्मद कलीम जलालपुरी को सचिव बनाये जाने पर उर्दू,अदबी,सामाजिक व उर्दू तालिमी बोर्ड,अंजुम तरक़्की उर्दू उ.प्र. ने मुबारकबाद पेश की। 

साबिर अली ख़ान अध्यक्ष व दानिश सिद्दीकी महासचिव उर्दू तालिमी बोर्ड ने शनिवार को मीडिया में जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का उर्दू के प्रचार प्रसार में काफी योगदान रहा है। उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश में मौजूदा सचिव ज़ुहैब बिन सग़ीर(आईएएस) का ट्रांसफर कर प्रदेश सरकार ने फखरुद्दीन अली मेमोरियल कमेटी लखनऊ में सचिव रहे मोहम्मद कलीम जलालपुरी को उर्दू अकादमी का सचिव बनाया गया। उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से उर्दू के लेखक और शायर सरकारी सतह पर उपेक्षा का शिकार हो रहे थे। 

मोहम्मद कलीम के सचिव बनने से सूबे में उर्दू को तरक्की मिलेगी और इससे जुड़े लोगों के लिए नई सुबह की शुरुआत होगी। उर्दू अकादमी उ.प्र. में विद्यार्थियों को उर्दू कंप्यूटर व टाइपिंग सिखाने की अन्य ज़िलों में व्यवस्था की गई है। ऐसे ही सहरानपुर जनपद के अलावा बाकी जिलों में भी सेंटर शुरू करवाए जाने की अपील की। इस अवसर पर मुबारकबाद देने वालो में सज्जाद हुसैन एडवोकेट, ख़्वाजा सलमान नासरी,अरशद रहमानी,मुशर्रफ ख़तीब,आबिद हसन वफ़ा,अनीस सिद्दीकी, सलमान थानवी,नवेद उल हक सिद्दीकी,रय्यान सिद्दीकी आदि ने उर्दू अकादमी के नवनियुक्त सचिव से उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने का आह्वान किया।