ब्रम्ह विज्ञान कालेज के छात्रों का हुआ वैक्सीनेशन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

अतर्रा/ बांदा। ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में आज 63 छात्रों का वैक्सीनेशन हुआ। शासन द्वारा कोरोना और ठण्ड को देखते हुए विद्यालय बंद हैं परंतु सभी शिक्षक प्रतिदिन उपस्थित रहकर टीका करण करा रहे हैं बच्चों को फोन द्वारा बुलाया जाता है तथा वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी सूचना भेजी जा रही है कल 12 जनवरी को पुनः मेगा कैंप का आयोजन किया गया है अतः जो बच्चे शेष हैं आकर वैक्सीनेशन अवश्य कराये, कल प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय तथा गाँव में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों में उत्साह है परन्तु अवकाश होने से सूचना नहीं मिल पा रही तथा जिनका फोन नहीं लग रहा वे छात्र वंचित है, स्वास्थ्य विभाग से अनिल कुमार फार्मासिस्ट, ब्रजमोहन तथा नीलम ने टीकाकरण किया, सभी शिक्षकों ने सहयोग किया।