तरबगंज /गोंडा । तरबगंज - नवाबगंज मार्ग स्थित पंडित जगनारायण महाविद्यालय रानीपुर पहाड़ी के एप्रोच मार्ग परमार्ग पर सामने से आ रही बोलेरो बचाने के चक्कर में चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर 20 फीट पानी भरे गहरी खाई में पलट गया। जिसमें ट्रक व बोलेरो के ड्राइवर क्लीनरको हल्की चोट आई है जिसके बाद स्थानीय लोगों ने निजी चिकित्सालय में घायलों का इलाज कराया।
फैजाबाद के ट्रक मालिक रबी मिश्रा ने बताया कि ड्राइवर इंद्र कुमार सुखबीर फैक्ट्री लखीमपुर से 200 बोरी चावल लेकर गाजीपुर आजमगढ़ के लिए जा रहा था कि अचानक अंधे मोड़ पर एक अनियंत्रित बोलेरो सामने आ गई जिसको बचाने को लेकर ट्रक गहरे खाई में पलट गई। बोलेरो बच कर निकल गया।