अस्तित्व खो रहे तालाबों को शीघ्र कराया जाये सुन्दरीकरण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बांदा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता  अशोक त्रिपाठी जीतू ने  प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेजकर मरोली तालाब मौजा ग्राम इटवा जो 560 बीघे का है और  मतौंध कस्बे में गणेश मंदिर के पास का तालाब जो 55बीघे का है का सुंदरीकरण कराए जाने के लिए पत्र भेजा है।

जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ये दोनो तालाब ग्रामीण एरिया में  बहुत ही विशाल है और बहुत ही प्राचीन है। इस तालाब में आस्ट्रेलियन पक्षी आते हैं। परंतु प्रदेश सरकार की ओर से देखरेख ना होने के कारण लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे तालाब धीमे धीमे अपना मूल अस्तित्व खो रहा है । 

यह तालाब अत्यंत ही प्राचीन है पूर्व अध्यक्ष भाजपा ने अपने पत्र में प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया है कि यदि इन दोनों तालाबों का सिंचाई विभाग की ओर से सुंदरीकरण करा दिया जाता है तो यह सुंदर पिकनिक स्थल हो सकता है। जहां से अच्छा खासा  राजस्व भी प्रदेश सरकार को प्राप्त होगा। क्योंकि यहां पर जो प्राचीन शिव मंदिर, काली मंदिर, गणेश मंदिर ग्राम लोहरा, इटवा और मतौध के अंतर्गत आते  है वहां प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को हजारों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। 

श्री जीतू ने अपने पत्र की एक प्रति ऊर्जा सचिव को भी भेजते हुए कहा है कि गणेश मंदिर तक आने जाने वाली सड़क में  विद्युत आपूर्ति की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे दर्शनार्थी को असुविधा होती है। ऊर्जा सचिव से मांग की है मंदिर तक 3 किलो मीटर तक विद्युतीकरण योजना में शामिल किया जाए ताकि रात्रि में भी आने जानें में सुविधा हो सके। पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने अपने पत्र में मंदिर मार्ग तक जाने वाली जीर्ण शीर्ण सड़क मार्ग को भी इसी वित्त वर्ष में शामिल करने की बात कही गई है।