सहारनपुर। नगर के वार्ड जनकनगर तकिया में पार्षद मुमताज परवीन एवं पार्षद पति आसिफ अंसारी के साथ नगर विधायक संजय गर्ग ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। सफाई कर्मचारियों को यह सम्मान वार्ड में नियमित रूप से साफ सफाई व स्वच्छता में योगदान के लिये दिया गया। सम्मान के रूप में सुपर वाईजर व सफाई कर्मचारियों को एक-एक तौलिया व प्रमाण पत्र प्रदान किये। आसिफ अंसारी ने बताया कि सफाई कर्मचारी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। उनके द्वारा की जा रही मेहनत को अनदेखा नहीं किया जा सकता। कोरोना काल से लेकर अब तक सफाई कर्मचारियों ने पूरे वार्ड में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाये रखी इसलिये सफाई कर्मचारी सम्मान के पात्र है।
सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क