गंगोह क्षेत्र में एसडीपीआई ने किये गेट टु गेदर प्रोग्राम आयोजित

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर: गंगोह क्षेत्र के कुन्डा खुर्द कुन्डा कला सरकड कुन्डा बेगी में एसडीपीआई का गेट टु गेदर हुआ जिसमें मुजफ्फरनगर में एसडीपीआई द्वारा होने वाले लोकतंत्र सम्मेलन को कामयाब बनाने की अपील की गई इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिडिया प्रभारी रागिब राणा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि  उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश का विकास पूरी तरह से ठप हो चुका हैं, युवा बेरोजगार हैं महंगाई बढ़ी है, क्राइम चरम पर है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान बदहाल है किसानों का कोई हमदर्द नहीं है भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है यह उत्तर प्रदेश का दुर्भाग्य है की आज विपक्ष जो पिछले 40 सालों से राज करती रही हैं लेकिन आज विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह से विफल हैं।सपा बसपा कांग्रेस सभी विपक्षी पार्टियां एक समुदाय से दूरी बनाकर का काम कर रही हैं। जिला महासचिव कारी वसीम ने सभी लोगो से 11 दिसम्बर को मुजफ्फरनगर पहुचकर प्रोग्राम कामयाब बनाने की अपील की कार्यक्रम का संचालन शहजाद राव व अध्यक्षता पंचायत मेम्बर सलमान कुरेशी ने की इस अवसर पर शहजाद राव,सनाउल्लाह राशिद नाजिम,सनव्वर राणा नाहिद,बिलाल, आदि लोग उपस्थित रहे।