नववर्ष मंगलम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  


स्वागत नव वर्ष में आपका नव दिन मंगलमय हो 

वर्ष के पूरे 365 दिन ही मंगलमय हो ll 


विदा करें विगत वर्ष को जिसमें मिले कुछ कटु मृदु अनुभव

 कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें बीते साल के कुछ नए अनुभव ll 


 जीवन माला से बेशक कम हो गए एक और मोती

 मन में संतोष हुआ बेशक निकला एक सुखद मोती ll 


जीवन के इस दौर में बढ़ा एक साल की नई अनुभव 

जीवन जीने की कला में जोड़ा एक साल की नई अनुभव ll 


अपनों संग साथ बिताए साल के कुछ अच्छे दिन

 कभी सफलता तो कभी निराशा भरा बिता वह साल के दिनll 


जब हासिल किया नई ऊंचाई तब हुआ कुछ अच्छा अनुभव 

लेकिन जब निराशा हाथ लगी तो पाया कुछ कटु अनुभव ll


 इसी कटु और मृदु तथ्यों पर अब विचार करना है 

हम मानव की इसी कमी को अब तो खुद भरना है ll 


अब आशा आने वाले दिनों से कुछ अच्छा ही होगा 

 साल के अगले 365 दिन मंगल मंगल ही होगा ll


 नववर्ष लेकर आया है नवीन और नूतन प्रभात

 खग बिहाग की चीहुँक करा रही इसका नव एहसास ll 


नव ऊर्जा संग नई जोश संग करना है इसका आगाज 

पिछले वर्ष की पिछली गलती को सुधार कर करें कुछ नया आगाज ll 


नमन करें उस सत्पुरुषों को जिसका छूटा समाज से साथ 

उनके नेक विचारों से अब बनाना एक नया समाज लल


श्री कमलेश झा भागलपुर

9990891378