अपहरणकर्ता गिरफ्तार व अपहृता बरामद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़ कोतवाली। दिनांक 22.8.21 को वादी थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 260/21 धारा 363/366 भादवि विरुद्ध 1. आकाश माता पिंकी आदि 3 नफर पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना की जा रही है । आज दिनांक 05.12.21 को उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया मय हमराह का0 नीरज द्विवेदी व म0का0 ऋचा त्रिपाठी के द्वारा मु0अ0सं0 260/21 धारा 363/366 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश पुत्र स्व0 शंकर गौड़ निवासी काशी राम आवास थाना कोतवाली आजमगढ़ को रोडवेज बस स्टैण्ड से एकबारगी घेरघार करके समय करीब 11.30 बजे पकड़ लिया गया तथा पीड़िता को अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।