अज्ञात मारे जाने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए गवाह बयान प्रस्तुत करें-उप जिला मजिस्ट्रेट मानिकपुर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

चित्रकूट। उप जिला मजिस्ट्रेट मानिकपुर  प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि 30 अक्टूबर 2021 को थाना बहिलपुरवा अंतर्गत स्थित माडौ बन्धा के जंगल में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त गौरी यादव उर्फ उदय भान यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात मारे जाने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अधोहस्ताक्षरी को दी गई है इसके संबंध में इस कार्यालय द्वारा 22 नवंबर 2021 को विज्ञप्ति निर्गत की गई है उक्त घटना के संबंध में साक्ष्य बयान हेतु 6 दिसंबर 2021 की तिथि नियत की गई थी किंतु विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बावजूद नियत तिथि तक उक्त घटना से संबंधित कोई भी व्यक्ति साक्ष्य, बयान हेतु अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए हैं मात्र प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा द्वारा उक्त घटना से संबंधित प्रथम सूचना रिपोर्ट व सामान्य दैनिक विवरण उपलब्ध कराई गई है प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार उक्त घटना उन्मूलन की कार्यवाही के क्रम में दौरान पुलिस मुठभेड़ हुई है जिसमें एसटीएफ के साथ ही जनपद स्तरीय पुलिस अधिकारियों व अन्य संबंधित व्यक्तियों की शिकायत प्राप्त होने की दशा में सभी संबंधित के बयान, साक्ष्य के आधार पर जांच कार्यवाही पूर्ण किया जाना है। सभी संबंधित को पुनः सूचित किया जाता है कि 20 दिसंबर 2021 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान साक्ष्य प्रस्तुत करें ताकि मजिस्ट्रियल जांच की कार्यवाही ससमय की जा सके।