हमीरपुर। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अन्तर्गत आज जीवन ज्योति शिक्षण एवं जन कल्याण समिति, हमीरपुर के द्वारा विकास खण्ड गोहांड की ग्राम पंचायत सरसई में संस्था की कोर्डिनेटर नेहा सिंह वा राजेन्द्र कुमार ने ग्राम प्रधान की उपस्थिति में महिला पुरुष खुली बैठक की गईं।इसमें जल जीवन मिशन पर चर्चा हुई,बच्चों को हैण्ड वाश कराया गया ये अच्छी आदत अपनाने को कहा गया, सभी को पानी के महत्व के बारे में बताया,आईपीसी ऐक्टिविटी एवम हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के सरकार के प्रयास से जनता को अवगत कराया गया वा एफएचटीसी टेप कनैक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक में साफ पानी के महत्व के बारे में बताया
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क