सिंचाई विभाग के जेई की ट्रेन से कटकर मौत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

औरैया। दिबियापुर स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह भोगनीपुर में सिंचाई विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जेई ट्रेन चलते ही पटरियों पर सिर रखकर लेट गया था, जबकि ट्रेन चालक के मेमो के अनुसार जीआरपी इसे हादसा मान रही है। बैग में मिली डायरी में लिखे नंबरों से परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिरोजाबाद के भदान निवासी संदीप कुमार पुत्र विजय सिंह भोगनीपुर प्रखंड में जेई पद पर तैनात थे। वह औरैया में किराए पर रहते थे, जबकि पत्नी हाथरस में सरकारी टीचर हैं। मंगलवार सुबह करीब छह बजे फफूंद से कानपुर जाने वाली मेमू ट्रेन से जेई की कटकर मौत हो गई। प्लेटफार्म पर सुबह टहलने आए लोगों का कहना है कि युवक ट्रेन के चलने पर अचानक उसके सामने लेट गया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। अगर चपेट में आता तो शव क्षत-विक्षत हो जाता।