विद्युत शवदाह गृह शिवपुरी में बनाये जाने का प्रस्ताव दिया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। पार्षद कांग्रेसी नेता चंद्रजीत सिंह निक्कू ने आज नगर निगम के नाम नगर स्वास्थ्य अधिकारी कुणाल जैन को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने करो ना काल में विद्युत शव गृह शिवपुरी श्मशान भूमि शारदा नगर सहारनपुर में बनाए जाने का प्रस्ताव दिया था जो सर संपत्ति सर्वसम्मति से पास हो गया था लेकिन नगर निगम द्वारा विद्युत शव गृह नुमाइश कैंप स्थित श्मशान घाट में बना दिया गया उनका कहना था कि जब प्रशासन द्वारा सबसे ज्यादा करो ना के केशव का दाह संस्कार शिवपुरी श्मशान भूमि शारदा नगर पर किया जा रहा था तो सबसे पहले वही पर विद्युत संग्रह बनना चाहिए था उन्होंने इस श्मशान घाट को वहां बनाने को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर श्मशान घाट शिवपुरी धाम में विद्युत सब ग्रह नहीं बनाया गया तो वह महापौर के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेंगे ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से वरुण शर्मा नीरज कपिल धर्मपाल जोशी सचिन कुमार राहुल सिंह अश्वनी शर्मा के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।