नरैनी/बांदा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जनपद बाँदा के प्रभारी पंकज तिवारी ने तहसील क्षेत्र के दिवली पुरवा अंश नहरी व नेढुआ गाँवों में ग्राम- चौपाल लगाई । उपस्थित ग्रामीणों को जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभार्थियों से उनके आवास,शौचालय,उज्ज्वला योजना व किसान सम्मान निधि आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की व लाभार्थियों की समस्याओं का तत्काल निवारण कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को फोन कर अवगत कराया । भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से एक बूथ बीस यूथ बनाकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के दिशा निर्देश दिये तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारियाँ भी दी गई हैं ।इस अवसर पर युवा मोर्चा मण्डल नरैनी के मण्डल अध्यक्ष आदित्य चतुर्वेदी, महामन्त्री कुलदीप मिश्र उपाध्यक्ष श्री नारायण त्रिवेदी, सुमित त्रिवेदी, दिलीप गर्ग , अंशू द्विवेदी, धर्मेन्द्र मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।
भाजयुमो के जिलाप्रभारी ने लगाई जन-चौपाल
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क