महोबा। उत्तर प्रदेश में भूमाफियाओं कें हौसले सातवें आसमांन पर जा पहुचें हैं साथ ही खाकी भी भूमाफियाओं के कारनामों पर पर्दा डालने में कोई कसर बांकी नही छोड़ रही दबंगों की दबंगई का आलम अपने चरम पर जा पहुचा है ऐसे में जनपद महोबा से भी ऐसा एक मामला सामने आया है जहां पिछले पांच दिनों से थाने की परिक्रमा लगाने के बाउजूद भी पीड़ित परिवार को मारपीट का शिकार होना पड़ा है पीड़ित परिवार का आरोप है की पांच हजार रूपए की रकम लेने के बाउजूद भी खाकी ने उनकी कोई मदद नही की अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है की जब कानून के रखवाले ही पीड़ित व्यक्ति को दरकिनार कर चुप्पी साध लें ऐसी सूरत में फरियादी जांए तो जांए कहां पनवाड़ी थानाक्षेत्र में आने वाले भरवारा गांव में हरगोविद और उसके परिवार को दबंगों ने लाठी डंडो से पीटकर लहूलुहान कर दिया ।
हरगोविंद की माने तो उसकी जमीन भरवारा गांव में है जिसपर फसल बोकर वह पिछले कई सालों से अपने परिवार का भरण पोशण करता चला आ रहा है लेकिन अभी हाल ही में गांव के दबंगों ने उसकी जमीन से सटे सरकारी सेक्टर पर जबरन कब्जा कर वहां से गुजरने पर रोक लगा दी है जिसके चलते हरगोविंद न तो अपने खेत जा पा रहा है और न ही अभी तक वह खेत पर फसल बो सका गुजरे पांच दिन पहले हरगोविंद ने थाना पनवाड़ी में दबंगों के खिलाफ एक लिखित शिकायत की लेकिन उसके बाउजूद भी जब कोई कार्यवाही नही की गई तो मजबूरी के चलते उसको थाने में काबिज एक दरोगा को पांच हजार की रिश्वत तक देनी पड़ी दरोगा ने पैसे तो ले लिए लेकिन उसकी कोई मदद नही की बीते रोज जब वो अपने खेत जा रहा था ठीक उसी वख्त सरकारी सेक्टर पर कब्जा किए दबंगों ने उसे और उसके परिवार पर लाठी डंडो से हमला कर दिया।