भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब रही नामचीन शिक्षण संस्था, स्टॉफ कर रहा अभिभावकों से बदसलूकी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। शहर की नामचीन शिक्षण संस्थाओं में शुमार बसंत विहार दिल्ली रोड स्थित इन्फैट जीजस एकेडमी भ्रष्टाचार के पूरे आकंठ में डूब चुका है। अभिभावकों के साथ अभद्रता करना स्टॉफ की आदत में शुमार हो चुका है, जिस कारण अभिभावको में काफी रोष उत्पन्न हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त एकेडमी में कोविड-19 के मानकों को ताक पर रखकर अभिभावकों से पूरी-पूरी फीस वसूली जा रही है, और शुल्क न अदा करने पर गरीब अभिभावकों के बच्चों को परीक्षा से भी वंचित कर अपनी हठधर्मिता का प्रदर्शन कर रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि जब तक उक्त विद्यालय के संचालक प्रदीप सिमलई व उनके पुत्र डैनी सिमलई रहे तब तक इस विद्यालय में किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नहीें बरती जाती थी। उक्त दोनों पिता-पुत्र समाजसेवा के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेते थे, और गरीब अभिभावकों की भी पूरी-पूरी मदद करते थे, लेकिन कोरोना काल के दौरान इनकी मृत्यु के पश्चात से ही विद्यालय स्टॉफ अभिभावकों व बच्चों को प्रताडित करने व अपनी मनमानी करने में मशगूल हो गया। न तो किसी भी अभिभावकों को किसी भी प्रकार की स्कूल से सम्बन्धित कोई जानकारी दी जाती है और न ही कोई नोटिस आदि ही बताया जाता है। शिक्षा के सभी मानकों को ताक पर रखकर उक्त विद्यालय को अपनी हठधर्मिता से चलाया जा रहा है जिससे अभिभावकों में काफी रोष व्याप्त हो चुका है। एक अभिभावक ने जानकारी देते हुए बताया कि न तो स्कूल संचालक व स्टॉफ द्वारा उन्हें कोई सूचना दी जाती है सिर्फ फीस वसूलने का काम किया जा रहा है। यदि आप सुबह विद्यालय के गेट पर कुछ समय के खड़े हो जाएं तो नजारा आपके सामने स्वयं इनकी कार्यशैली का बयां करेगा। अभिभावकों ने रोष जाहिर करते हुए बताया कि स्कूल स्टॉफ के खिलाफ जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर कार्यवाही करायी जायेगी।