आजमगढ़ : इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर जिलाधिकारी के निर्देश पर पुनः सक्रिय हुआ। शिकायत एवं निवारण प्रकोष्ठ के प्रभारी मधुसूदन दुबे उपसंचालक चकबंदी द्वारा बताया गया कि कोरोना संबंधी किसी भी समस्या के निवारण हेतु शिकायत कक्ष में स्थापित टेलीफोन नंबर 05462-356039, 356040, 356041,356044 220220 एवं 9454417172 पर फोन करके समस्या का निवारण कराया जाएगा।
इस कार्य हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तीनों शिफ्ट में चकबंदी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई हैl नोडल अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम के सभी अधिकारी कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
इस कक्ष में सुरेश जयसवाल बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी आजमगढ़, बासुदेव, शैल राजीव कमल, धीरेंद्र शुक्ला, सोमेश नाथ पांडे चकबंदी अधिकारी गण एवं नवीन सिंह, रेनू।