जैकलिन फर्नांडीस की सुकेश चंद्रशेखर को किस करते हुए सेल्फी हुई वायरल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस यू तो अक्सर ही अपनी एक से बढ़कर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती है। जिसको लेकर वो चर्चा में भी रहती है। उनकी हर फोटो पर फैंस दिल हार बैठते है और देखते ही देखते जैकलीन की सभी फोटोज वायरल हो जाती है। वही एक बार फिर से जैकलिन फर्नांडीस की एक फोटो इस वक्त गॉसिप का हॉट टॉपिक बनी हुई है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर जैकलीन की एक शख्स के साथ बेहद इंटिमेट फोटो वायरल हो गई है। इस फोटो के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ठग सुकेश चंद्रशेखर पर लगे 200 करोड़ रुपए की ठगबाजी के बीच अब उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें उन्हें सुकेश चंद्रशेखर के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में सुकेश चंद्रशेखर सेल्फी ले रहे हैं और वह इसके साथ जैकलिन फर्नांडीस के गाल पर किस कर रहे हैं। वहीं जैकलीन फर्नांडिस स्माइल करते हुए नजर आ रही है। दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। जैकलिन फर्नांडीस से हाल ही में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने 200 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में पूछताछ की थी। यह मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। खबरें आई थी कि वह सुकेश चंद्रशेखर को डेट कर रही हैं। हालांकि जैकलीन फर्नांडिस ने मामले से इनकार करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है। इसके साथ उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर के साथ किसी भी प्रकार के रिश्ते का भी खंडन किया है। ईडी के सूत्रों की मानें तो यह तस्वीर अप्रैल- जून में ली गई है। जब सुकेश चंद्रशेखर को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली हुई थी। सुकेश चंद्रशेखर चेन्नई में जैकलीन फर्नांडिस से 4 बार मिले हैं। इसके अलावा उन्होंने इसके लिए जैकलीन फर्नांडिस के लिए एक प्राइवेट जेट का भी अरेंजमेंट किया था। ईडी से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है। ईडी से जुड़े सूत्रों ने यह भी बताया कि जिस फोन से सेल्फी ली गई है, इसी आईफोन 11 प्रो से इजराइली सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए एक स्कैम किया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर जब जेल में था, तब भी वह इसी मोबाइल का इस्तेमाल करता था। जैकलीन फर्नांडिस से इस मामले में 7 घंटे की पूछताछ ईडी ने दिल्ली में कर चुकी है। खास बात यह है कि सुकेश चंद्रशेखर शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल भी मामले में शामिल है। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि उन्होंने 13 और लोगों के साथ मिलकर 200 करोड़ रुपए का चूना लगाया है।