सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल महानगर इकाई द्वारा जी एस टी की दरो मे 7 प्रतिषत की गयी वृद्धि के विरोध मे आन्दोलन आरम्भ किया गया। उसी श्रृखंला मे पूरे नगर के इस काले कानून के पूतले व्यापारियो द्वारा फूके जा रहे है।उसी श्रृंखला मे संयुक्त व्यापार संघ, गुच्छा मार्किट एसोसिएषन, राजन मार्किट एसोसिएषन, सदर बाजार एसोसिएषन द्वारा संयुक्त रूप से पुल दाल मण्डी पर जोरदार नारेबाजी के बीच जी एस टी क पूतला फूका गया।
व्यापारियो को सम्बोधित करते हुये महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री सुरेन्द्र मोहन सिहं चावला ने कहा कि टैक्सटाईलस, फुटवियर, स्टैषनरी, हौजरी व सौर इन्वेटर, बैटरी पर 7 प्रतिषत कि वृद्धि के प्रस्ताव को अविलम्ब रोलबेक करे सरकार। उन्होने कहा कि पूरे देष के 7 करोड व्यापारी नोट बन्दी, उसके पष्चात कोरोना तत्पष्चात अब 7 प्रतिषत की वृद्धि सरकार के व्यापारी विरोधी होने का प्रमाण है। उन्होने कहा कि 1 दिसम्बर से देष व्यापी जी एस टी रोलबेक अभियान व्यापारियो द्वारा आरम्भ कर दिया है। व्यापारी संकल्पबध्द है कि 7 प्रतिषत कि वृद्धि को स्वीकार नही करेगा व्यापारियो ने 30 प्रतिषत अधिक टैक्स देकर सरकार को मालामाल किया हुआ है ऐसे मे और 7 प्रतिषत की वृद्धि देष के व्यापारियो के व्यापार की कमर तोडने का काम करेगी।
उन्होने कहा कि 70 वर्शो तक देष का समुचा और राजनैतिक तन्त्र रोटी, कपडा और मकान को कर मुक्त रखने की वकालत करता रहा है इसके विपरित 2017 मे जी एस टी के प्रारम्भ करने के समय कपडे पर व ब्रांडेड खाद्यानो के नाम पर 5 प्रतिषत की दर से जी एस टी थोप दिया गया जिसे अब 12 प्रतिषत किया जा रहा है जोकि अव्यवहारिक है।
उन्होने व्यापारियो से अपील की कि फेसबुक, व्हटसऐप के माध्यम से सरकार के इस निर्णय का बढचढ कर विरोध करे उन्होने कहा कि जी एस टी की वृद्धि से केवल व्यापारी ही नही 135 करोड जनता पर भी महगाई वृद्धि की मार पडेगी।
प्रदर्षन को प्रमुख रूप से संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सूरज प्रकाष ठक्कर, महामत्रंी दीपक खेडा, गुच्छा मार्किट के अध्यक्ष भारत भूशण भारती व महामंत्री विजय बाठला, सदर बाजार एसोसिएषन के अध्यक्ष षिव गुम्बर, राजन मार्किट एसोसिएषन के अध्यक्ष सुदर्षन जुनेजा, मदन लाम्बा, राजकुमार विज द्वारा सम्बोधित किया गया।
प्रदर्षन कार्यो मे प्रमुख रूप से अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स0 सुरेन्द्र मोहन सिहं चावला, कृश्ण लाल ठक्कर, राम राजीव सिंघल, आर के मल्होत्रा, राजपाल सिहं, डी के गुप्ता, राजीव मदान, अषोक छाबडा, अनुभव षर्मा, मुकेष सेठ, मुकेष धनगर, नीरज जैन, भरत मिगलानी, संजय गुप्ता, सचिन मनोचा, ऋशिराज धीगडा, सतीष साहनी, मनमोहन वर्मा, मुकेष धवन, प्रमोद साहनी, घनष्याम माहेषवरी, मोहित मोघा, कुलदीप विज, अषोक नारंग, संजय चुध, नीरज सेठ, अमित ठक्कर, सतीष मिगलानी, मुकेष गुप्ता, अर्जुन, तरूण, दीपक मदान, सुषील मदान, रवि जसूजा, देव खुराना, ष्याम खेडा, अमित कालडा, राजू सोनी, राजू खेडा, अंकुष खेडा, कपिल सचदेवा, रोबिन आहुजा, इतिन खुराना, नितिन गुप्ता, रिषु जैन, विक्की खेडा, आकाष बब्बर, आनन्द षर्मा, सुरेष नागपाल, तुशार कालडा, ओमपाल, अनमोल कालडा, कैन्हया लाम्बा, राकेष मुठनेजा, हरीष नारंग, मनोज नारंग, अनुज वर्मा, संजीव जैन, अनिल अरोडा, तरूण अग्रवाल, विजय कुमार, रिशी माहेष्वरी, कमल सैनी, अषोक गुम्बर, स0 खुषहाल सिहं, संजय राजपाल, पारस धीगडा, मंयक अरोडा, अनमोल ठक्कर, इषांत जैन, नवीन जैन, जावेद, पंकज माहेष्वरी, हरीष अरोडा, गुलषन ठक्कर आदि उपस्थित रहे।