चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ शुरू हो चुका है। जगतगुरु रामभद्राचार्य का दावा है कि इस महाकुम्भ में 5 लाख लोग शामिल होंगे । इसमें बॉलीवुड स्टार भी शामिल होंगे । बुधवार को आरएसएस चीफ मोहन भागवत के साथ साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे । 12 तरह की झांकियां निकाली जा रही मंदाकिनी तट पर इस समय पैर रखने की जगह नहीं है। 1100 महिलाएं लाल - पीले कपड़ों में तट पर इकठ्ठा हैं। यहां से वह कलश में नदी का पानी भर कर कार्यक्रम स्थल तक जा रही हैं। यही नहीं, आज 12 तरह की झांकियां भी निकालने का कार्यक्रम है, जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता , केवट, रैदास, कबीर दास, वाल्मीकि, तुलसीदास, रामानंदाचार्य , आदि
शंकराचार्य, निंबार्काचार्य, वल्लभाचार्य के स्वरूप रहेंगे । इनमें ज्यादातर झांकियों के बनाए गए स्वरूप श्री राम संस्कृत महाविद्यालय जानकीकुंड बड़ी गुफा के होंगे । ये सभी झांकियां ट्रैक्टरों में सवार होकर मंदाकिनी तट से कार्यक्रम स्थल तक जाएंगी ।
1100 पंडित करेंगे शंखनाद बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर 1100 पंडित शंखनाद कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे । इस कार्यक्रम में देश भर से मेहमानों को बुलाया गया है । इन सबके रुकने की व्यवस्था चित्रकूट में अलग - अलग स्थानों पर की गई है । तीन दिवसीय है कार्यक्रम आज कलश यात्रा के बाद तीन दिवसीय श्री हनुमान यज्ञ का कार्यक्रम शुरू होगा । जिसमें 1100 पंडितों द्वारा यज्ञ शुरू किया जाएगा । इसके बाद श्री राम जन्म अभिषेक लीला विषय पर आधारित नाटक गायन काव्य होंगे । शाम 4:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी , रूपा गांगुली , मनोज तिवारी , डॉ कुमार विश्वास , आशुतोष राणा , मनोज मुंतशिर शामिल होंगे । यह रात्रि 12:00 बजे तक कार्यक्रम चलेगा ।
15 दिसंबर को हिंदू एकता महाकुंभ के मुख्य अतिथि मोहन भागवत आरएसएस सर संघ संचालक 10:00 बजे मंच पर उपस्थित होंगे । उनके साथ गुरु शरणानंद, रवि शंकर दास, चिन्ना महाराज, गुरु शरणानंद, मलूक पीठ के राजेंद्र दास, चिदानंद दास, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित होंगे ।16 दिसंबर को हिंदू एकता महाकुंभ को सफल बनाने के लिए महीनों से मेहनत कर रहे समाजसेवियों एवं संस्था के व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा और महायज्ञ का समापन किया जाएगा ।