नाजायज सम्बन्धों के चलते युवक की गला रेतकर हत्या

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की नूर बस्ती में एक युवक ने दूसरे युवक को गला रेत कर उतारा मौत के घाट, हारून नामक युवक ने मोहम्मद केसर अली को पीछे से चाकू से गले पर वार कर उतारा मौत के घाट, मृतक मोहम्मद केसर करता था सुनार का काम, हत्या करने वाले हारून नामक युवक को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा।

नगर में एक युवक ने दूसरे युवक के गले पर चाकू से हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी मामला सहारनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के नूर बस्ती का है, आपको बता दें कि नूर बस्ती निवासी केसर अली नामक युवक अपनी सुनार की दुकान को खोलने के लिए जा रहा था, वही पीछे से आए हारून नामक युवक ने केसर अली के गले पर धारदार चाकू से हमला कर दिया, वही केसर अली ने अपनी जान बचानी चाहि तो हारून ने उसके पेट पर भी चाकू से वार किया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने हमला करने वाले हारून नामक युवक को मौके से पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की, वहीं घायल युवक को लोग तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया, लोगों ने हत्या करने वाले युवक को मारपीट के बाद पुलिस को सौंप दिया, पुलिस का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई है, मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।