खाद की दुकानों पर एसडीएम का औचक निरीक्षण

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बलिया। सहतवार व आस पास के खाद के दुकानदारों द्वारा अधिक मुल्य पर खाद बेचने की शिकायत पर  उपजिलाधिकारी बांसडीह  का अर्दली ग्राहक बन कर  सोमवार देर शाम सहतवार में खाद की दुकान पर खाद खरीदने गया जहाँ दुकानदार ने मोलभाव कर महंगे दरपर खाद देने  को तैयार हो गया लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसे शंका हो गया और दुकान छोड़कर भाग गये तब तक उपजिलाधिकारी सीमा पांडेय व जिला कृषि अधिकारी विकेश पटेल दुकान पर पहुंच उसे ढुंढवाया लेकिन नहीं मिला  ।अधिकारी द्वय के  निरीक्षण के लिए पहुंचने के पूर्व ही मेसर्स अभिषेक कुमार का मालिक अधिकारियों को देखते ही दुकान छोड़ कर भाग गया और खाद का स्टाक भी नहीं मिलवाया इससे स्पष्ट हो गया कि गोलमाल है। अधिकारियों ने दुकान को सील कर जांच की कारवाई की जा रही है।