झाँसी। भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ब्राह्मण व ब्राह्मण पुजारियों को अपमानित करने का कुचक्र देश में चलाया जा रहा है उसकी निंदा की गयी।रावत ने कहा कि ये सिर्फ ब्राह्मणों का अपमान नहीं पूरी सनातन संस्कृति का अपमान है। रावत ने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि यदि इन देशद्रोहियों जो सनातन संस्कृति और ब्राह्मणों का अपमान करते हैं तुरन्त रोक लगाई जाये साथ ही धर्म, संस्कृति के अपमान पर इन्हें जेल में डाला जाये।रावत ने कहा कि भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए कटिबद्ध है साथ ही धर्म के आधार ब्राह्मण पुजारियों को मन्दिर में जाकर शॉल व माला पहनकर सम्मानित करेगी और जनता से अपील करेगी की ऐसे मन्दिर में चढ़ावा न चढ़ाये जो सरकार के पास जाता हो।अन्त में सभी ने एक सुर होकर कहा कि ब्राह्मण पुजारियों से निवेदन किया जायेगा कि वे धर्म की रक्षा के लिए समाज व देश को दिशा दिखायें।इस अवसर पर पार्टी के रा.कोषाध्यक्ष धरन शर्मा,जिला अध्यक्ष,संगठन मंत्री राजेश तिवारी,जय किशन गोस्वामी, राधाराम उपाध्याय,रावत प्रीति साहू,एमपी सिंह सुमन अहिरवार सतेंद्र मिश्रा अमित यादव,शशांक उपाध्याय, मीना रायकवार आदि उपस्थित रहे।
ब्राह्मणों का अपमान समस्त हिन्दू धर्म का अपमान -पं.पंकज
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क