बेंगलुरु की इन जगहों का करें रुख, देखने को मिलेगा सनसेट का खूबसूरत नजारा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ढलते हुए भी इतनी खूबसूरती से अगर कोई गुम हो सकता है तो वह सुरज ही है। इस अनुभव के लिए आपको बैठना होगा और आकाश को उसके रंगों के साथ घुलते हुए देखना होगा। ढ़लता सूरज अपने निशान पीछे छोड़ता है, फिर धीरे-धीरे एक ही बार में गायब हो जाता है। ये सचमुच देखना काफी रिलेक्सिंग और पॉजिटिविटी से भरपूर हो सकता है। आपका दिन कितना भी बुरा क्यों न रहा हो, सूर्यास्त देखने से आपका दिन और भी अच्छा हो जाएगा। हालांकि, अगर आप बेंगलुरू शहर में रहते हैं या फिर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इस शहर में सूर्यास्त देखने के लिए काफी सारे प्वाइंट हैं जिनको आप देख सकते हैं। तो जानते हैं बेंगलुरू के खूबसूरत सनसेट प्वाइंट- 

1) सैंकी टैंक

बेंगलुरु के पश्चिमी भाग में स्थित, सैंकी टैंक एक मेनमेड झील है, जिसे 1870 के दशक में बनाया गया था। एक गतिशील सूर्यास्त के साथ शांत झील के किनारे के नजारे को आप देख सकते हैं। आप पानी के किनारे बैठे पक्षियों को देख सकते हैं।

2) नंदी हिल्स

यहां शाम के समय बेहद खूबसूरत नजारा होता है। हालांकि ये जगह सनराइज के लिए काफी फेमस है। आप यहां चहकते हुए पक्षी खूबसूरत नजारे को आप एंजॉय कर सकते हैं।

3) कब्बन पार्क

इस जगह को बेंगलुरु के फेफड़ों के रूप में भी जाना जाता है, कब्बन पार्क सुबह की सैर के लिए बेस्ट है। जैसे-जैसे सूरज हरे-भरे नजारों के पीछे छिपता है, ये आपको हर काम करने से रोक सकता है, और आप बस इसे निहारते रह जाएंगे।

4) स्कंदगिरी हिल्स

पहाड़ी की चोटी पर बने शिव मंदिर के लिए फेमस, स्कंदगिरी एक पहाड़ी शहर है जो बेंगलुरु के पास बसा है। बेंगलुरू में सबसे फेमस ट्रेकिंग स्पॉट में से एक है। इन पहाड़ियों में आपको दो घंटे की लंबी लुभावनी ट्रेक के ठीक बाद सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं।