लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट तथा तोडफोड व धमकी का केस दर्ज किया है। कोतवाली के बनकटी निवासी राजमोहन तिवारी पुत्र घनश्याम ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बाइस नवंबर को दोपहर ढाई बजे गांव के आनन्द व सुनील पुत्रगण मंसाराम तथा अभिषेक पुत्र अशोक व अजय पुत्र श्यामलाल ने लाठी डण्डे से उसके घर मे घुसकर मारपीट की। आरोपियो ने पीडित तथा परिवार की महिलाओं को भी मारपीट कर चुटहिल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपियो ने घर के सामान भी तोडकर नष्ट कर दिये। लोगों के जुटने पर आरोपी गाली देते हुए जानलेवा धमकी देने लगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी आनन्द समेत चार के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट समेत कई धाराओं मे केस दर्ज किया है।
चार आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क