स्टॉकहोम ओपन: अब टियाफो का सामना करेंगे टॉमी पॉल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

अमेरिका के टॉमी पॉल ने दुनिया के पूर्व नंबर एक ब्रिटेन के एंडी मरे के वापसी के प्रयास को विफल करते हुए 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर स्टाकहोम ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। आठवीं वरीयता प्राप्त टॉमी तीन हफ्ते में दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वह इरेस्ट बैंक ओपन के फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हार का सामना करना पड़ा।

पॉल का सामना अब अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो से होगा जो डैन इवान्स को 1-6, 6-1, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। इससे पहले फेलिक्स ऑगर एलियासिमे ने बोटिक पर 6-4 6-3 की जीत से सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की थी जिसमें उनका सामना गत चैंपियन डेनिस शापोवालोव से होगा जिन्होंने आर्थर रिंडर्कनेक को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया था। 

मरे एक दिग्गज हैं। मैंने अपना श्रेष्ठ खेल दिखाया और बीच में अपने कोच की तरफ भी देखा कि यह मैच में जीत सकता हूं। सेबेस्टियन कोर्डा और ब्रैंडन नाकाशिमा के बीच नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल का सेमीफाइनल खेला जाएगा। इन दोनों ने अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच जीते। कोर्डा ने लारेंजो मुसेटी 4-2, 4-3, 4-2 से हराया। इससे पहले नाकाशिमा ने होल्गर रूने को 3-4, 4-1, 4-1, 4-3 से हराया। शीर्ष वरीय कार्लोस अल्कारेज ग्रुप में पहले स्थान पर रहे।