बाजार में छठ पूजा के सामग्रियों की दुकानें सजने लगी।
छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्साह
छठ पूजा के लिए बाहर से आने वाले लोगों का आने का सिलसिला शुरू
मऊ जनपद में दुर्गा पूजा दशहरा दिवाली के बाद अब छठ की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है। लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर बाजार में छठ पूजा की सामग्रियों की दुकानें सजनी शुरू हो गयी है। इसके साथ ही घरों, स्थानीय बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों के चट्टी चौराहों पर छठ पर्व के गीत बजने लगे। चारों तरफ छठ पूजा को लेकर उत्साह बना हुआ है। छठ पूजा के दौरान बनने वाले पकवानों की तैयारी के लिए गेहूं और अन्य प्रकार के सुखे सामग्रियों को धोने कूटने और धूप में सुखाने की तैयारी में महिलाएं जुटी हुई हैं । बाहर रहने वाले लोग छठ महापर्व को लेकर घर आने का सिलसिला शुरू हो गया। महाराष्ट्र ,दिल्ली ,हिमाचल प्रदेश और पंजाब से आए रमेश प्रदीप चौहान, देवेन्द्र कुशवाहा ,दीपचद तेली ने बताया कि छठ पूजा को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। कहां कि लोक आस्था के इस महापर्व को मनाने के लिए अपने पैतृक घर आने का इंतजार रहता है। उधर छठ पूजा के दौरान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए कोपागंज थाने के बगल में धार्मिक पोखरे सहित ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों और पोखरों की साफ-सफाई और घाटों पर वेदी बनाने का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। उधर दुर्गा पूजा दिपावली के बाद लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को देखते हुए दुकानदार भी अपने धंधे को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि पिछले दो सालों के दौरान कोरोना के चलते जैसे तैसे त्योहार बीते। लेकिन इस बार त्योहार को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि छठ त्योहार को लेकर दुकानों में स्टॉक भर दिया गया है । जबकि छठ पूजा को लेकर बाजार में बांस के दौरी सूप मिट्टी के बर्तन बिकने शुरू हो गये हैं। संतान की प्राप्ति तथा सुखी जीवन के लिए लोग प्रतिवर्ष कार्तिक महीने केे शुल्क पक्ष की षष्ठी को छठ पूजा करते हैँ। इस दिन सूर्य की पूजा होने के कारण लोग सूर्य षष्ठी के नाम से भी इसे जानते हैँ।