मार्ग हादसे में घायल पति-पत्नी को पूर्व विधायक ने पहुंचाया अस्पताल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

बांदा। मवई घाट से बंदा अपने अपने घर जाते समय पैेलानी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ककनारे बाबा में घायल हुए पति-पत्नी को दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने अपने वाहन से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनको भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने घर जाजते समय एक्सीडेंट में घायल अमित कुमार पुत्र धर्मपाल एवं उनकी पत्नी जो अपने गांव मवई घाट से बांदा आ रहे थे पैलानी के आगे ककनारे बाबा के पास नील गाय से टकराने से हुए घायल दोनो को घायल अवस्था में पड़ा देख क्षेत्र में जा रहे पूर्व विधायक श्री दलजीत सिंह जी ने अपनी गाड़ियों से भेजा जिला अस्पताल घायलों का कराया जिला अस्पताल में इलाज इस मौके पर रजत सिंह गोलू, अनिल सिंह मीडिया प्रभारी ने मौके पर जाकर इलाज करवाया है।