सपा को खड़ा करने में जयनारायण का महत्वपूर्ण योगदानः विजय करन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बांदा। मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय बांदा में लोकबंधु जयनारायण जयंती आयोजित कर उनकी प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन में दिए गए योगदान के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष विजय करन यादव ने  लोक बंधु लोकनारायण को नमन करते हुए बताया कि लोकनारायण ऐसे समाजवादी चिंतक जिन्होंने इंद्रा गांधी को हराया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी खड़ी करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी, विमलेश यादव उर्फ कुलदीप यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, बांदा जनपद के प्रभारी अजय राज, जिला महासचिव हनीफ अहमद, अशोक श्रीवास, अजय दादा चौहान ,आमिर खान,  दिनेश यादव, मुशीर अहमद, रियाज अली, सकील अंसारी, मुलायम यादव, महेंद्र यादव,रामचंद्र कुशवाहा,मिश्रीलाल यादव,कमल पाल, संतराम बाल्मिक, हरिश्चंद्र सोनकर,अमित गुप्ता , अवध बिहारी, वृंदावन वैश्य, धीरेंद्र यादव, रोहित कुशवाहा, ललित कुमार, सहित तमाम कार्यकर्ता वा नेता उपस्थित रहे।