विंटर के लिए बेस्ट फेस पैक, ना काली होगी, ना झुर्रियां ना ड्राई होगी स्किन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सर्दी के मौसम में जब त्वचा बहुत अधिक नमी खो देती है तो दाने निकल आते हैं। वहीं, ठंडी, शुष्क हवा और कम तापमान के कारण त्वचा इतनी ड्राई हो जाती है कि फटी-फटी लगने लगती है। महंगी क्रीम और लोशन लगाने के बाद भी कोई फर्क ना दिखाई दे तो एक बार घरेलू नुस्खे आजमाकर देखें। आज हम आपको एक ऐसा होममेड पैक बताएंगे जो सर्दी में भी स्किन को ड्राई नहीं होने देगा और उसकी चमक को बरकरार रखेगा। चलिए आपको बताते हैं विंटर के लिए बेस्ट फेस पैक...

इसके लिए आपको चाहिए

मिल्क पाउडर - 1 चम्मच

पका हुआ केला - 1 चम्मच

शहद - 1 चम्मच

एशेंशियल ऑयल

गुलाबजल

पैक बनाने का तरीका

-सबसे पहले एक बाउल में मिल्क पाउडर, पका हुआ केला, शहद मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

-ध्यान रखें कि पैक में कोई भी गांठ ना हो , नहीं तो इसका फायदा नहीं होगा। पैक बनाने के बाद इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें।

-अगर स्किन ड्राई रहती हैं तो इसमें अपनी स्किन के हिसाब से किसी भी तेल की कुछ बूदें मिला लें।

-स्किन लूट या ढीली है तो उसमें गुलाबजल मिला लें। यह स्किन व पोर्स को टाइट करने में मदद करता है।

पैक लगाने का तरीका

1. सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश या क्लीजिंग मिल्क से अच्छी तरह साफ कर लें, ताकि सारी धूल मिट्टी निकल जाए।

2. इसके बाद पैक से थोड़ा-सा मिक्सचर लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें। ध्यान रखें कि ज्यादा सख्ती से नहीं बल्कि आराम से सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें।

3. इसके बाद पैक की मोटी लेयर चेहरे पर लगाएं और कम से कम 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।

4. फिर गुलाबजल लगाकर चेहरे पर मसाज करें और पानी से साफ कर लें।

5. आखिर में चेहरे पर एलोवेरा जेल या गुलाबजल लगा लें , ताकि स्किन ड्राई ना हो।

क्यों फायदेमंद है यह पैक?

. दूध पाउडर काले-धब्बे और पिग्मेटेंशन को दूर करने में मदद करता है और साथ ही त्वचा की नेचुरल चमक और त्वचा की ताजगी को बनाए रखता है।

. केला एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है जो त्वचा की सतह से अतिरिक्त सीबम को निकालने में मदद करता है। यह पोटेशियम और नमी में समृद्ध है, जो शुष्क त्वचा को हाइड्रेट करता है।

. शहद में जीवाणुरोधी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को नम रखने में मदद करता है। इससे स्किन सर्दियों में ड्राई भी नहीं होती।

. साथ ही नियमित यह पैक लगाने से एंटी-एजिंग समस्याएं जैसे झुर्रियां, झाइयां, डार्क सर्कल्स जैसी समस्याएं भी दूर होगी।

posted by - दीपिका पाठक