पीएचसी का सामुदायिक शौचालय साफ़-सफाई के लिए मोहताज

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

तिंदवारी(बाँदा)। कस्बे की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर पंचायत द्वारा बनाया गया स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय  तीन वर्षों से सफाई व्यवस्था व उचित रखरखाव के लिए मोहताज बना हुआ है। शौचालय निर्माण कार्य के लिए सरकार ने लाखों रुपये की धनराशि आवंटित कर मरीजों एवं तीमारदारों के लिए बनाया गया था। जिसका लोकार्पण 30 सितम्बर 2018 को   किया गया था।परन्तु शौचालय की साफ़-सफाई व सही ढंग से रखरखाव न होने के कारण शौचालय में गन्दगी व टूटे हुए दरवाजे नजर आ रहे हैं।वही पुरूष मूत्रालय में पान की पीक दीवारों में व गन्दगी भरी पड़ी हुई है। वही पर स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मी भी तैनात है प्राथमिक प्रभारी व चेयरमैन प्रतिनिधि भूरे लाल फौजी ईओ अमर बहादुर इन तीनों के कान में जू तक नहीं रेंगता न ही आंखों में देखाइ देता है।