युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। थाना मंडी पुलिस ने स्मैक तस्कर को मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 1150 ग्राम स्मेक जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1,25 करोड़ की है साथ ही इनके कब्ब्जे से 58 हजार रुपये ,13 मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, अवैध तमंचे कारतूस खोखा भी बरामद हुए हैं साथ ही एक कार भी बरामद हुई है। स्मैक तस्कर कॉलेज, हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्रों को भी स्मैक बेचा करते थे साथ ही उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में भी स्मैक तस्करी का धंधा कर रहे थे।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शिवम खुराना ,थानां कुतुबशेर क्षेत्र व अमर राणा थाना सदर बाजार क्षेत्र ,स्थाई पता मेरठ,सरधना, शुभम शेट्टी थाना कुतबशेर क्षेत्र के रहने वाले हैं पहले भी इन्होंने जनपद सहारनपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया है,पुलिस इनसे इनके ओर गिरोह में कोन कौन शामिल है उसकी भी पूछताछ कर रही है।
सीओ प्रथम प्रीति यादव ने बताया कि थाना मंडी पुलिस ने तीन स्मैक तस्करो को मुखबीर की,सूचना के बाद मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 1,25 करोड़ रुपये की स्मेक 58 हजार रुपये नगद अवैध तमंचे कारतूस थी बरामद हुए हैं जनपद सहारनपुर के थाना क्षेत्रों से भी है पहले भी शराब तस्करी पर लूट की घटनाओं में जेल जा चुके हैं 3 लोगों को अभी गिरफ्तार किया गया है अब इनके दो साथी और फरार है जिनके लिए टीम गठित की गई है वह भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।